हेमकुंड यात्रा मार्ग पर किलोमीटर 13 में अटला कोटि के निकट देर शाम लगभग 6 बजे ग्लेशियर टूटने के कारण हेमकुंड के दर्शन कर लौट रहे 5 यात्री बर्फ की चपेट में आ गए प्रशासन के अनुसार इनमें से 4 यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जबकि एक महिला अभी भी लापता है
आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें यहां पर रेस्क्यू में लगी हुई है ,यात्रा मजिस्ट्रेट और एसडीएम जोशीमठ भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं
बता दे की हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाजोड़ी के पास एवलॉन्च के कारण पांच यात्री फंस गये। यहां आये बर्फ के तूफान में यात्री के दबे होने की आशंका थी। एवलॉन्च की घटना के बाद आनन फानन में एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चालाया। जिसमें बमुश्किल चार यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी एक यात्री लापता है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यात्री बर्फ के नीचे दब गया है। लापता यात्री की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।




