logo

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को दी गई सफल उद्यमी बनने की जानकारी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : पंडित बद्री दत्त पांडे कैंपस बागेश्वर में बारह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन हो रहा है। कैंपस बागेश्वर के निदेशक जी.सी शाह ने स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बनने की अपील की।

देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से कैंपस बागेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ कमल किशोर ने बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक उद्योग कैसे स्थापित होते है और कैसे चलाए जाते है कि जानकारी दी गई। आज से मार्केटिंग की जानकारी दी जा रही है। साथ ही छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और मॉडल को समझाया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कौशल विकास में उद्यमिति योजना के महत्व को भी स्पष्ट किया। निदेशक कैंपस बागेश्वर जी.एस शाह ने उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त करके उद्यम रजिस्ट्रेशन करने की अपील की। उन्होंने उत्तराखंड में नारी शक्ति एवं स्थानीय उत्पादन के ब्रांडिंग के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जूनियर हाईस्कूल उड़खुली में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

इस दौरान छात्र सचिन पांडे ने बताया कि यह कार्यक्रम हमे स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करते है। आज हमे मार्केटिंग की जानकारी दी गई। हमने दुकानों में जाकर दुकानदारों से उनके कार्यों, लाभ और नुकसान की जानकारी प्राप्त की। कहा कि आज सभी नौकरी के प्रति आकृषित है जबकि स्वरोजगार हमे ज्यादा अच्छा जीवन दे सकता है। वही छात्रा रेखा भगरी ने बताया कि यह कार्यकम हमारे जीवन में काफी बदलाव कर सकते है। उद्योग को स्थापित करने और उनके कार्यों की जानकारी ने मुझे भी काफी प्रेरित किया है। मुझे अगर सहयोग मिलेगा तो मैं और मेरे साथी पहाड़ी उत्पादों को लेकर छोटी सी यूनिट लगाकर खुद का व्यवसाय करुंगी। इस दौरान उद्यमिता विकास संस्थान की और से विनय यादव,खष्टी कोरंगा और 40 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ*

Ad Ad Ad
Share on whatsapp