नगर निकाय में बागेश्वर से सुरेश, गरुड़ से भावना और कपकोट से गीता ने करी जीत हासिल
बागेश्वर जिले के एक नगर पालिका तथा दो नगर पंचायत में मतगणना परिणाम शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मतगणना समाप्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर सुरेश खेतवाल को 4862 मत मिले। उन्होंने 1013 मतों से जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय कवि जोशी 3849 मत … Read more