logo

चार पेटी अवैध शराब के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी है। थाना कपकोट पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन वाहन चैकिंग एवं अवैध मादक पदार्थों/अवैध शराब तस्करी की चैकिंग के दौरान अभियुक्त तनुज गढ़िया उर्फ तारा ग्राम लिली, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर, उम्र-19 वर्ष को कपकोट बागेश्वर सड़क मार्ग पर गडेरा को जाने वाले रोड के पास से ऑल्टो कार नम्बर UK 02 B 4849 में कुल 04 पेटी (48 बोतल) जिसमें 02 पेटी (24 बोतल) मैकडाॅवल न.1 व्हिस्की तथा 02 पेटी ( 24 बोतल ) बियर अवैध रुप से वहन करते हुए गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के खिलाफ थाना कपकोट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मंजू पंवार,हेड कांस्टेबल पूरन राम,अमजद खान और देवेन्द्र नायक आदि मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय का शानदार प्रदर्शन, देश के युवा रिनाउनड शूटरों में हुए शामिल
Share on whatsapp