केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक की घोषणा हो चुकी है. उत्तराखंड के 151 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को अति एवं उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्तराखंड पुलिस विभाग के 151 अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्ष 2019-2020 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. मंगलवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पुलिसकर्मियों की सूची जारी कर दी गई.
केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा मेडल पाने वालों में 64 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं. जबकि, केंद्रीय गृह मंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक घोषित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या 87 हैं. ऐसे में उत्तराखंड के 151 पुलिस को यह सम्मान मिलेगा. लोगों की सुरक्षा और सेवा को इन जवानों ने बखूबी पूरा किया है.
गृह मंत्रालय ने व्यावसायिकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए पुलिसकर्मियों के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक और अति उत्कृष्ट सेवा पदकों की शुरुआत की है. यह पुरस्कार 15 वर्ष और 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पुलिस कर्मियों को ही दिया जाता है.
15 वर्ष की सेवा वाले कार्मिक उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पात्र हैं, जबकि 25 वर्ष की सेवा के स्वच्छ रिकॉर्ड वाले पुलिस कर्मी अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए पात्र होते हैं. ये पुरस्कार दोनों श्रेणियों के लिए सभी रैंक के अधिकारियों को दिए जाते हैं. प्रत्येक रैंक के लिए गठित समिति की ओर से उनके कार्यों का आकलन करने के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाता है.