logo

सियासी उठापटक के बीच जे पी नड्डा से मिले हरक और काऊ

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली जाने से एक बार फिर चर्चाएं गर्म हो गई है. हरक सिंह रावत के साथ विधायक उमेश शर्मा काऊ भी दिल्ली दौरे पर हैं. इतना ही नहीं जिस फ्लाइट से दोनों दिल्ली गए थे, उसमें नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद थे.

दिल्ली में दोनों नेताओं ने सियासी अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मुलाकात के पीछे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की वजह बनकर सामने आए हैं. दोनों नेताओं को लेकर बलूनी नड्डा के पास पहुंचे हैं. खास बात यह है कि इन नेताओं को भाजपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, नड्डा से मुलाकात से पहले दोनों नेताओं ने उत्तराखंड प्रभारी और राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम से भी मुलाकात की. इस दौरान नेताओं के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति और पार्टी में कद बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई.

खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत को भाजपा में चुनाव से संबंधित किसी बड़ी जिम्मेदारी को दिया जा सकता है. इसी के मद्देनजर वे दिल्ली पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए पहुंचे हैं दूसरी तरफ यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद खाली हुई मंत्री पद की सीट पर उमेश शर्मा काऊ को जगह दिए जाने पर भी चर्चाएं गर्म हैं.

वहीं, इन सबसे हटकर हरक सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि वह अब विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं लेकिन भाजपा की तरफ से मान मनोव्वल की प्रक्रिया भी जारी है. बताया जा रहा है कि भाजपा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी उन्हें दे सकती है.

Leave a Comment

Share on whatsapp