



जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंधन कमेटी का गठन हो गया है। विकास भवन सभागार में संपन्न हुए चुनाव में संजय साह जगाती को सोसायटी का चेयरमैन और आलोक पांडेय को जिला सचिव चुना गया। पांच पदों पर हुए चुनाव के लिए 15 लोगों ने नामांकन कराया। 178 लोगों ने मतदान में भागीदारी कर डेलीगेट्स का चयन किया। चयनित पदाधिकारियों ने मानवता की सेवा के लिए पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।

जिलाधिकारी/रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विनीत कुमार के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराया गया। सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा की मौजूदगी और चुनाव अधिकारी डॉ. एनएस टोलिया की देखरेख में रेडक्रॉस के सदस्यों ने चेयरमैन, वाइस चैयरमैन, जिला सचिव, प्रांतीय प्रतिनिधि और कोषाध्यक्ष के दावेदारों का चयन किया। सुबह साढ़े दस बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई। नामांकन के बाद दावेदारों ने अपने-अपने विचार रखे। दोपहर एक बजे बाद चुनाव शुरु हुआ। मतदाताओं ने नामांकित दावेदारों में से 10 डेलीगेट चुने। जिसमे आलोक पांडे को 161, सजंय जगाती को 131,इंद्र फर्स्वाण को 101,जगदीश उपाध्याय को 139, दीपक पाठक को 161, उमेश चंद्र जोशी 143, शंकर लाल टम्टा 132, ललित मोहन जोशी 151, कन्हैया वर्मा 132, महेश गढ़िया 115 मत मिले।
चयनित डेलीगेट ने आपसी सहमति के आधार पर संजय साह जगाती को चैयरमैन, इंद्र सिंह फर्स्वाण को वाइस चेयरमैन, आलोक पांडेय को जिला सचिव, जगदीश उपाध्याय को कोषाध्यक्ष और दीपक पाठक को प्रांत प्रतिनिधि चुना गया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शपथ दिलाई। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी संगठन का चुनाव होना अच्छा संकेत है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व चैयरमैन अशोक लोहनी, डॉ. हरीश दफौटी, मोहिउद्दीन अहमद, आतिर अहमद, डॉ. केवलानंद कांडपाल, मोहनी पांडेय, ममता पांडेय, कैलाश प्रकाश चंदोला, माया चंदोला, रमेश भंडारी, पंकज डसीला, भाष्करानंद तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।








