logo

बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की हो सुरक्षा,बजरंग दल ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई नाराजगी

खबर शेयर करें -

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। जल्द सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कार्यकर्ता सोमवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है। उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। लूट, अत्याचार तथा दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं। 150 मंदिरों को तहस-नहस कर दिया गया है। वहां रह रहे हिंदू अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर विजय परिहार, सूरज नेगी, मनीष पाठक, प्रिंस मेहता, योगेश कुमार, नीरज देव, भूपेश पांडो आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp