logo

दो पक्षों के बीच जमकर हुवा पथराव, पाँच लोग घायल, मौके पर पहुंची पुलिस।

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के झगड़े के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर कहासुनी के बाद जमकर पथराव हुआ। जिसमें पांच लोग लहूलुहान हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष अपने-अपने घरों को भाग गए। पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम राजपुरा व जवाहरनगर के कुछ बच्चे घूमने के लिए गोला गेट के पास गए थे। जहां बच्चों में किसी बात को लेकर तनातनी हो गई।

बच्चे घर पहुंचे तो अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर के बाहर जवाहरनगर पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों में गालीगलौज शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। पथराव से आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। सूचना पर बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही हंगामा कर रहे लोग फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव में एक पक्ष के नाजिर, शाहिद व दूसरे पक्ष के सोनू, विजय व अमरकेस घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से अभी तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।

Leave a Comment

Share on whatsapp