logo

अतिथि शिक्षकों ने सरकार से सरप्लस शिक्षक व्यवस्था लागू करने की मांग की

खबर शेयर करें -

अतिथि शिक्षकों ने कहा कि 2015 से माध्यमिक विद्यालयों में पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य किया जा रहा है। राजकीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को त्वरित गति देने में भी बेहतर योगदान दे रहे हैं। लेकिन उनके भविष्य के प्रति सरकार उदासीन बनी हुई है।

रविवार को बागनाथ मंदिर परिसर पर आयोजित बैठक में अतिथि शिक्षकों ने सरकार से सरप्लस शिक्षक व्यवस्था लागू करने की मांग की। अतिथि शिक्षकों के हितों की तभी सुरक्षा हो सकेगी। व्यवस्था के तहत वह तब तक विद्यालय में सेवा पर रखा जाए जब तक नया विद्यालय आवंटित नहीं होता है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं होगा। साथ ही शिक्षण व्यवस्था में भी कोई व्यवधान पैदा नहीं होगा। बैठक की अध्यक्षता महेश चंद्र टम्टा ने की। इस मौके पर हरीश जोशी, गोपाल बिष्ट, ललित मोहन पाठक, महेश टम्टा, उमा नेगी, विमला धपोला, पूनम कपकोटी, भजन सिंह, गणेश सिंह, अनिल कुमार, ललित मोहन, प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp